श्रावस्ती। जनपद मे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट- सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में नवाचार विकसित करने और परीक्षा का डर समाप्त करने के उद्देश्य से जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा में "पेंटिंग प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा जी रहे। कार्यक्रम में जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा, श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा तथा नागरिक इंटर कॉलेज अमवा के 938 ART WARRIORS ने प्रतिभाग किया।
पसंदीदा त्योहार, योगासन एवं परीक्षा उत्सव जैसे घोषित विषयों पर बनाई गई पेंटिंग में से प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय एवं 10 एक्सीलेंट प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया ..कार्यक्रम में जूरी की भूमिका ज्योति प्रकाश पांडे , मिथिलेश मिश्र,अतुल वर्मा, सर्वेश सिंह एवम नवीन द्विवेदी ने निभाया.. कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन दिवाकर पांडे ने किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिज्ञा पांडे ,नागरिक इंटर कॉलेज अमवा , द्वितीय स्थान स्मृति द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा तथा तृतीय स्थान सुभी सिंह श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज इंटर भिनगा की छात्रा ने प्राप्त किया।