Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। वरिष्ठ पेंशनरों को किया गया सम्मानित।

    रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    बलिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारी कल्याण समिति तथा सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारी/ अधिकारी समन्वय समिति द्वारा वरिष्ठ पेंशनरों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस सभागार में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पुरुष और 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिला पेंशनरों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने किया। 

    मुख्य कोषाधिकारी ने सभी वरिष्ठ पेंशनरों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। ममता सिंह ने सभी पेंशनरों को उनके स्वास्थ्य और समृद्धि की बात कही और उनसे आग्रह किया कि वे सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सभी पेंशनरों ने मुख्य कोषाधिकारी को समय से पेंशन मिलने पर धन्यवाद दिया। 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाले पेंशनरों में सीताराम चतुर्थ श्रेणी चकबंदी, हरिहर नाथ पांडे तृतीय श्रेणी स्वास्थ्य विभाग, सालिक राम शर्मा अनुदेशक पॉलिटेक्निक,अनवर अली संगणक विद्युत विभाग, विद्याधर पांडे जीएमटी विद्युत विभाग,  मोहन सिंह लघु सिंचाई विभाग और 75 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुकी महिला सदस्यों में रामावती तिवारी, देवंती देवी स्वास्थ्य विभाग शामिल थी।

    कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सुरेश कुमार, सीएमएस दिवाकर सिंह और जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन भी शामिल थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.