हरदोई। कोहरे में बाइक पेड़ से टकराई, बेटे की मौत, बाप ज़ख्मी।
......... घर से मज़दूरी करने के लिए निकले थे दोनों बाप-बेटे, पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया, ज़ख्मी को सीएचसी पहुंचाया
हरदोई। घर से मज़दूरी करने के लिए बाइक से जा रहे बाप-बेटे बबूल के पेड़ से जा टकराए। इस हादसे में बेटे की मौत हो गई जबकि उसका बाप बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। पुलिस ने बेटे के शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए ज़ख्मी बाप को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया है।
बताया गया है कि अरवल थाने के कुम्हारन पुरवा गांव निवासी 45 वर्षीय रामबरन पुत्र रामेश्वर राजमिस्त्री का काम करता है। मंगलवार की सुबह वह अपने 18 वर्षीय पुत्र राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर काम करने के लिए जा रहा था। कोहरे के चलते जैसे ही उनकी बाइक अरवल थाने के खद्दीपुर (राजा साहब) गांव के पास पहुंचा उसी बीच कोहरे के चलते बेकाबू हुई बाइक होकर बबूल के पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार रामबरन ज़ख्मी हो गया जबकि उसके बेटे राहुल की वहीं पर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने राहुल के शव को कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया,वहीं ज़ख्मी रामबरन को इलाज के लिए एम्बुलेंस-108 से सीएचसी हरपालपुर पहुंचाया गया। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।