हरदोई। अल्कोहल से भरे टैंकर आपस में टकराए, ड्राइवर की मौत।
- कोहरे के चलते गुजरात जा रहें तीन टैंकरों में हुई टक्कर
- पुलिस ने फंसे हुए ड्राइवर के शव को बाहर निकाला
हरदोई। अल्कोहल ले कर गुजरात जा रहे तीन टैंकर कोहरे के चलते आपस में टकरा गए। जिसके चलते राजस्थान के रहने वाले एक टैंकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। मल्लावां-सण्डीला रोड पर हुए इस हादसे का पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने सीट में फंसे हुए ड्राइवर के शव को बमुश्किल बाहर निकाल पाय। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि सीतापुर में डालमिया शुगर मिल से तीन टैंकर ऐथनाल अल्कोहल ले कर गुजरात के जामनगर जा रहे थे। तीनो टैंकर एक दूसरे के पीछे चल रहे थे। सोमवार की देर रात को मल्लावां-सण्डीला रोड पर गोसवा नहर पुल के पास कोहरे के चलते पीछे चल रहे टैंकर की आगे चल रहे टैंकर मे पीछे से ज़ोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पीछे चल रहे टैंकर ड्राइवर 27 वर्षीय चैनाराम पुत्र हीराराम निवासी करवारी की धामी फलसमोद थाना व ज़िला जैसलमेर राजस्थान की सीट पर फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आगे चल रहे टैंकर ड्राइवर दोस्त मोहम्मद बाल-बाल बच गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह फंसे हुए शव को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद टैंकर को सड़क से हटवाया। टैंकर ड्राइवर दोस्त मोहम्मद ने बताया कि तीनों टैंकर एक ही कम्पनी के है और तीनों एक साथ गुजरात जा रहे थे। इस बारे में एसएचओ शेषनाथ सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।इस बारे में हादसे का शिकार हुए ड्राइवर के घर वालों को सूचना दे दी गई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।