जैतपुर\अंबेडकरनगर। अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार।
जैतपुर\अंबेडकरनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जैतपुर पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे और जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
![]() |
कट्टे के साथ गिरफ्तार युवक |
बताया गया कि जैतपुर थाने के उपनिरीक्षक लवध्वज अपने हमराही कांस्टेबल हरिश्याम सरोज.कांस्टेबल संदीप कुमार के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अमदही मोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध तमंचा के साथ खड़ा है।जो किसी संगीन घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक लवध्वज आपने हमराही सिपाहियों के साथ अमदही मोड पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक अवैध तमन्चा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जिसकी पहचान संजय पुत्र रामकेवल ग्राम निवासी पूराबदलही,थाना जैतपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उक्त युवक को जेल भेज दिया।