सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
शिबली इकबाल\सहारनपुर। पुलिस ने एसिड अटैक कि फर्जी घटना करने वाले एक शातिर अभियुक्त और फर्जी घटना लिखवाने वाली महिला को किया गिरफ्तार।पूरा मामला फर्जी मेडिकल बनाने का है एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा फरजंद अली नामक एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है।
जो कई वकीलों के संपर्क में था और जिला अस्पताल में कई डॉक्टरों के संपर्क में था यह सभी लोग मिलकर फर्जी मेडिकल बनाकर लोगों पर दबाव बनाते थे और केस में पैसा भी कमाते थे इनके द्वारा पूछताछ में अभी तक करीब 40 मेडिकल फर्जी बनाने का मामला सामने आया है साथ ही पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि करीब तीन-चार सालों से यह डॉक्टर की सहायता से फर्जी मेडिकल लगातार बनवा रहा था।इसे फर्जी मेडिकल बनाने की दलाली कमीशन मिलती थी।जैसा केस होता था उसी आधार पर मेडिकल बनाया जाता था और पैसों की वसूली होती थी,पुलिस ने करीब 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें जिला अस्पताल के EMO डॉक्टर बीडी शर्मा भी शामिल है।पूरा मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है।