कानपुर। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से भगाया।
तकी हैदर\कानपुर। प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता के दौरान बिल्हौर निवासिनी की ज्योति ने बताया कि उसका विवाह हिंदू रिती रिवाज से 6 अप्रेल 2014 को हुआ था शादी के कुछ दिनो बाद से ही उसका पति व परिवार वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करता था और एक वर्ष बाद गर्भावस्था मे घर से भगा दिया था जिसके बाद मेरे द्वारा दहेज प्रथा व अपनी बच्ची के भरण पोषण के लिए गुजारा भत्ता व घरेलू हिंसा के लिए मुकदमा किया गया जो कि न्यायालय मे विचारधीन है। ज्योति ने बताया कि उसका पति सूरज जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग मे कार्यरत है और वर्तमान मे बाबूपुरवा थाना मे तैनात है।
आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि पति गुमराह कर सुलह समझौता करके उनको व पुत्री को रेलबाजार पुलिस लाईन मे सरकारी आवास मे ले गया। कुछ महीनो बाद फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और मेरी व मेरी सात वर्ष को पुत्री को मारने पीटने लगा व कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया। सूचना किसी को न दे पाए इसलिए मेरा.मोबाइल भी तोड़ दिया ज्योति ने बताया कि 3 दिसंबर 2022 को मेरे पति सूरज ने मेरा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया भागकर जान बचाई व पडो़सी के फोन से घर मे सूचना दी फिर मेरे छोटे भाई अवनीश कुमार आए तो उसके लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गंभीर चोट लगने मेडिकल कराने के बाद भी रेलबाजार पुलिस ने शिकायत दर्ज नही की फिर मैने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया लेकिन पति के पुलिस विभाग मे होने के कारण अभी तक गिरफ्तारी नही की गयी लगातार मेरे पति द्धारा मुझे जान से मारने व मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है।