अयोध्या। एनटीपीसी ने अन्ध ज्ञान विद्यालय के बच्चों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण।
अयोध्या/अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टाण्डा ने अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत श्रीराम अवध अन्ध ज्ञान विद्यालय, अयोध्या में अध्ययनरत दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विश्व ब्रेल दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर वहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। यह परीक्षण एनटीपीसी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने किया।
![]() |
स्वास्थ्य परीक्षण करती टीम |
इस शिविर में 15 दृष्टिबाधित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त आवश्यक सुझाव एवं दवाएं भी प्रदान की गई। सभी जाॅच एनटीपीसी चिकित्सालय के डाॅ0 रवींद्र सिंह, डाॅ0 अमृतांजय पांडेय ने की। शिविर के आयोजन में सीएसआर अधिकारी एन.ए.शिपो तथा सियासरन एवं चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ का योगदान रहा।