बाराबंकी। गौशाला का निरीक्षण, संतुष्ट हुए सचिव।
बाराबंकी। मंगलवार को विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर वृहद गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण सचिव बेसिक शिक्षा उ प्र शासन द्वारा किया गया। मौके पर 461 गाय एवं छह नर गोवंश मौजूद मिले। ठंड से बचाव का प्रबंन्ध सही पाया गया।
विद्युत कनेक्शन हेतु निर्देशित किया गया। दान में प्राप्त चारे का भी प्रापर रजिस्टर एवं खुराक पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। धर्मी कम्पोसट संचालित पाया गया। आश्रय स्थल में पीपल बरगद छायादार वृक्ष के साथ पानी की चरही बनाने का भी निर्देश दिया। कोई विशेष कमी ना होने पर संन्तुष्ट रहे। सीबीओ के साथ खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, सचिव बृजेश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव आदि स्टॉफ उपस्थित रहा।