मुरादाबाद। विधायक रितेश गुप्ता ने बताया शीघ्र ही कपूर कंपनी के पुल को शुरू करा दिया जाएगा।
मसूद अहमद\मुरादाबाद। कपूर कंपनी पुल को लेकर नगर विधायक रितेश गुप्ता ने लाइनपार वासियों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही कपूर कंपनी के पुल को शुरू करा दिया जाएगा, जब तक नया पुल नहीं बनता है या इस पुल की पूरी तरह से मरम्मत नहीं हो जाती है, तब तक पैदल और साइकिल सवार लोगों के लिए तो यह पुल शुरू करा ही दिया जाए। कपूर कंपनी पुल को लेकर नगर विधायक रितेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कपूर कंपनी का पुल लाइनपार को शहर से जोड़ने का काम करता है, यह एक ऐसा पुल है जो लाइनपार क्षेत्र में लाखों की संख्या में लोग रहते हैं, उनके आवागमन का शहर में जाने के लिए यही प्रमुख रास्ता है।
रेलवे ने इस पुल को अचानक बिना नोटिस दिए बिना बताए बंद कर दिया, पहले इन्होंने दो पहिया वाहनों के लिए इसे बंद किया और 1 दिन पहले इसको पैदल चलने वालों के लिए भी बंद कर दिया गया है, इसके लिए मैं लगातार अधिकारियों और रेलवे अधिकारियों के संपर्क में था,मगर कल जब इन्होंने पैदल चलने वालों के लिए भी यह पुल बंद कर दिया तो मैंने डीआरएम साहब से वार्ता की,डीआरएम साहब से मैंने कहा है कि जब तक इस पुल की मरम्मत नहीं हो रही या नया पुल नहीं बन रहा तब तक इसे पैदल चलने वालों के लिए खोल दिया जाए, इसके बाद मैंने डीएम साहब से भी वार्ता की है डीएम साहब भी मेरी बात से संतुष्ट है, उनका भी यही मानना है कि पुल को आवागमन के लिए पैदल चलने वालों के लिए खोल देना चाहिए, इस संबंध में मैंने रेलवे जीएम से भी वार्ता की है और जल्द ही कपूर कंपनी पुल का निरीक्षण करने के लिए टीम आएगी और अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगी, मुझे उम्मीद है शीघ्र ही कपूर कंपनी को शुरू हो जाएगा।
रितेश गुप्ता (नगर विधायक)