देवबंद। शमशान भूमि पर कूडा घर बनाने से आक्रोशित हुआ वाल्मीकि समाज।
......... मंगलवार को एसडीएम से मिलकर जांच की मांग की।
शिबली इकबाल\देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेना कोली में ग्राम प्रधान द्वारा आरआरसी सेंटर (कूडा घर) शमशान भूमि पर बनाने से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने मंगलवार को एसडीएम से मिलकर जांच की मांग की।
![]() |
गांव चन्दैना शमशान मामले पर एसडीएम से मिलने पहुंच वाल्मीकि समाज के लोग |
मंगलवार को वाल्मीकि समाज के भाजपा नेता राकेश गांगुली, जसवीर वाल्मीकि,भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि, अविनाश वाल्मीकि,राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के विधानसभा महामंत्री और गांव चंदना कोली के वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रोष जताया।समाज के लोगों ने बताया कि यह शमशान हमारे पूर्वजों की अंतिम संस्कार स्थली है जो हमारे लिए पूजनीय है।उस शमशान पर ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक कूड़ा बना रहे है।जबकि वहं पर कूडा घर नहीं बनना चाहिए।उन्होने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने हमारे साथ न्याय नही किया तो संपूर्ण जिले में वाल्मीकि समाज आंदोलन को बाध्य होगा।वही एसडीएम संजीव कुमार ने मामले को गंभीरता पूर्वक समझते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।इस दौरान रवि वाल्मीकि,संदीप बिरला,दीपक चंचल,अशोक,पिंटू,शौकीन, कलेक्टर सिंह,राजू कांगड़ा एवं समाज के लोग मौजूद रहे।