हरदोई। किसानों ने अन्ना पशुओं को तालाब में किया इकट्ठा, गौशाला बनवाए जाने की मांग।
हरदोई। अन्ना पशुओं से किसान परेशान,जिसके चलते किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। पचकोहरा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में कोई गौशाला ना होने से अन्ना पशुओं को ना तो स्थायी ठिकाना है और ना ही किसानों को पशुओं से निजात मिल पा रही है।
मामला सुरसा विकास खंड के पचकोहरा क्षेत्र का है जहां पर केहरमऊ सिंघुआमऊ लालपालपुर चमरहिया सुजौरा अब्दुलपुर मढिया आदि गांवों में कोई अस्थायी या स्थायी गौशाला नही है। जिस कारण अन्ना पशुओं का आंतक दिनों दिन बढता जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र तमाम गाँवों के किसानों ने परेशान होकर लगभग चार दर्जन पशुओं को सिंघुआमऊ ग्राम पंचायत के तालाब में इकट्ठा कर दिया और शासन और प्रशासन के विरूद्ध नारे बाजी करते हुए क्षेत्र में गौशाला बनवाए जाने की मांग की।