हरदोई। महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, समस्त जनपद व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं।
हरदोई। भारतीय लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने जिला पंचायत हरदोई मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, समस्त जनपद व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर अपने पुत्र धीरज वर्मा के शुभ विवाह स्थल से सीधे जिला पंचायत पहुंची अध्यक्ष प्रेमावती ने राष्ट्रगान उपरांत महापुरूषों एवम् स्वतन्त्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित कर, नवभारत के निर्माण मे उनके योगदान पर चर्चा की।