श्रावस्ती। जिलाधिकारी ने अवैध शराब की बरामदगी पर देशी शराब की दुकान पटना खरगौरा का लाइसेंस किया निलम्बित।
रिपोर्ट:-सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। देशी शराब दुकान पटना खरगौरा पर निरीक्षण के दौरान माह नवम्बर में अवैध शराब की बरामदगी पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने देशी शराब दुकान पटना खरगौरा का वर्ष 2022-23 का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा जमा बेसिक लाइसेंस फीस एवं प्रतिभूति धनराशि को जब्त किए जाने का आदेश निर्गत किया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। यदि इस तरह की किसी सरकारी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी होती है, तो तत्काल दुकान के विरुद्ध निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।