Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। हवन-पूजन के साथ ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुभारम्भ।

    ......... अब एक ही जगह टेस्ट व लाइसेंस की मिलेगी सुविधा

    देव बक्स वर्मा

    अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निकट  परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का विधि- विधान के साथ शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही अब यहां लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिसके चलते लोगों को परिवहन विभाग तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।बहुप्रतीक्षित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पर परिवहन विभाग की ओर से भौतिक रूप से कब्जा भी प्राप्त कर लिया गया है।  नवप्रोन्नत उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र, बरेली संजय सिंह की ओर से डीटीआई परिसर में हवन-पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह अयोध्या के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। एक ही जगह टेस्ट और लाइसेंस सुविधा मिलने से लोगों को काफी लाभ होगा।

    इस अवसर पर आरटीओ प्रवर्तन ऋतु सिंह, एआरटीओ आरपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार उपस्थित थे। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबन्धक, अधिशासी अभियन्ता व अवर अभियंता भी मौजूद रहे। सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजय सिंह की प्रोन्नति के फलस्वरूप रिक्त हुए पदभार को ऋतु सिंह की ओर से ग्रहण किया गया है। अब तक लोगों अब लोगों को बाईपास के किनारे फैजाबाद अयोध्या में दौड़ लगाना पड़ता था किंतु अब यह संस्थान अयोध्या प्रॉपर में हो गया है। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.