नैमिषारण्य\सीतापुर। एडीजी ने सपरिवार किया दर्शन पूजन।
नैमिषारण्य\सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ में गुरुवार को एडीजी बृजभूषण सिंह सपरिवार दर्शन पूजन करने पहुंचे । सर्वप्रथम वह चक्रतीर्थ पहुँचे जहाँ प्रधानपुजारी राज नारायण पाण्डेय ने तीर्थ के महत्व से परिचय कराया एवं वैदिक मंत्रों के साथ तीर्थ का पूजन कराया।
माँ ललिता देवी मंदिर पहुँचे जहाँ पुजारी भास्कर शास्त्री की सानिध्य मे माता का पूजन किया माता के हवन कुंड मे आहुतिया प्रदान की। हनुमानगढ़ी, व्यास गद्दी का दर्शन पूजन किया, इस अवसर पर एसपी सुशील घुले चन्द्रभान, एडिशनल एसपी एनपी सिंह, सीओ सुशील यादव, थाना प्रभारी दिग्विजय पाण्डेय,चौकी इंचार्ज जय किशन तिवारी मौजूद रहे।