अयोध्या। अयोध्या सिविल कोर्ट न्यायालय के संविदा पर कार्यरत कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत।
देव बक्स वर्मा
अयोध्या। जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसकी चपेट में तमाम लोग आ रहे हैं जनपद कचहरी में नई बिल्डिंग में सुरेश चंद्र निगम को हार्ट अटैक आया चक्कर आया। उसके मुंह से झाग निकला तो लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मृतक पूर्व में अदालत में स्टेनो के पद पर तैनात थे। और लगभग नौ माह पूर्व अधिवर्षिता आयु पूरी करने के चलते सेवानिवृत्त हो गए थे।
उसके बाद संविदा पर जिला विधिक सेवा सिविल कोर्ट में कार्यरत थे! उच्च न्यायालय के पुनर्नियुक्ति आदेश के तहत उनको कार्यभार ग्रहण करना था। बताया गया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के महिला अस्पताल के सामने बल्लाहाता निवासी सुरेश चंद्र निगम जिला कचहरी में एडीजे- की अदालत पर स्टेनो के पद पर तैनात थे और लगभग नौ माह पूर्व अधिवर्षिता आयु पूरी करने के चलते सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह अनुबंध के तहत लोक अदालत में काम कर रहे थे।