देवबंद। हज यात्रा में वीआईपी कोटा खत्म करने के फैसले का स्वागत।
.......... देवबंद में मुस्लिम बुद्धिजीवियों की बैठक में पीएम मोदी का जताया गया आभार।
शिबली इकबाल\देवबंद। केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रा में वीआईपी कोटा समाप्त कर आम मुस्लिमों के लिए कोटा बढ़ा जाने और खर्च में कमी किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का देवबंद में मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। ईदगाह रोड पर हुई सामाजिक,राजनैतिक व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों और मुस्लिम राष्ट्रय मंच की बैठक में कारी आमिर उस्मानी ने कहा कि हज यात्रा के तहत वीआईपी कोटा समाप्त कर आम नागरिकों का कोटा बढ़ाने का केंद्र सरकार का कार्य सराहनीय है।
डॉक्टर अजीमुलहक एडवोकेट ने कहा कि हज यात्रा का कोटा कम होने के कारण काफी संख्या में मुस्लिम हज से वंचित रह जाते थे।प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास के तहत नए नियम लागू कर हज करने के इच्छुक लोगों को राहत देने का काम किया है।साथ ही हज खर्चों में भी कमी की गई है, जो प्रधानमंत्री मोदी का सराहनीय कदम है।इसका सकारात्मक संदेश विश्व भर में जाएगा। इस दौरान तसव्वुर हुसैन,सलामत खान,चौ.याकूब आदि मौजूद रहे।