कानपुर। विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विधिवेत्ता डा० काशी प्रसाद जायसवाल समर्पित समारोह आयोजित किया जा रहा है।
तकी हैदर\कानपुर। प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता करते हुए जायसवाल सभा के महामंत्री गया प्रसाद जायसवाल ने बताया कि आगामी 15 जनवरी रविवार को लाजपत भवन मोतीझील मे सुबह 10 बजे विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विधिवेत्ता डा० काशी प्रसाद जायसवाल समर्पित समारोह आयोजित किया जा रहा है।जहां मेधावी छात्र अभिनंदन, बुजुर्ग सम्मान व विवाह योगय युवक-युवती परिचय कार्यक्रम, समाज के बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा।
गया प्रसाद ने बताया कि बच्चों का सम्मान, जायसवाल समाज शत प्रतिशत शिक्षित हो, शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हमारे जीवन को अच्छा बनाने में हमारे बुजुगों का काफी योगदान होता है। उनका सम्मान उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए किया जाता है। विवाह सम्बन्ध तय होने के पूर्व लड़की का सम्बन्ध तय होने तक बहुत व्यय अभिभावकों का हो जाता है उसको बचाने के उद्देश्य से युवक युवती परिचय कार्यक्रम रखा जाता है।प्रेसवार्ता मे मुकेश कुमार जैन,डाक्टर आर.बी जायसवाल, एडवोकेट राजेश जायसवाल, आनंद जयसवाल, अमित जायसवाल, हरीकृष्ण जायसवाल मौजूद रहे।