कछौना\हरदोई। नव वर्ष पर निकाली पुरानी रंजिश, रिवाल्वर लगाकर दबंगों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष की पिटाई की।
कछौना\हरदोई। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टिकारी में निजी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने कमरे में बंद कर रिवाल्वर लगाकर बुरी तरह से पिटाई की। पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली कछौना में की है।
कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम अरसेनी निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद 31 दिसंबर को बबलू सिंह के बेटे के जन्म दिवस के आयोजन में स्वर्गीय गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गए थे। जहां पर पहले से मौजूद टिकारी निवासी अनिल तिवारी पुत्र विष्णु नारायण तिवारी अपने साथी सोनू रमेश कुमार के साथ विद्यालय के एक कक्ष में खींच ले गए। जहां पर बिना वजह तीनों लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। विपक्षी अनिल तिवारी ने अपनी रिवाल्वर की बट से बुरी तरह से चेहरे पर किया और धमकी दी बड़े भाजपा नेता बन रहे हो तुम्हें जान से मार देंगे। जिसका दबंगों ने वीडियो भी बनाया जिसे कई व्हाट्सएप ग्रुप पर दबंगों ने धमकाने की नियत से वायरल किया। पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष बुरी तरह से सदमे में है पूरे घटना को लेकर कोतवाली कछौना में सोमवार को लिखित शिकायत दी है। इस घटना को लेकर भाजपा पदाधिकारियों में काफी आक्रोश बना हुआ है। भाजपा मंडल अध्यक्ष बेनीगंज देवसेन अवस्थी ने बताया कि दबंगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर ठोस कार्यवाही की जाएगी।