बलिया। जिला कारागार में निरुद्ध कैदी की मौत।
बलिया। जिला कारागार में निरुद्ध कैदी निरहू यादव (80) पुत्र स्व. बनवारी यादव (निवासी कलना टोला देवरी थाना चितबड़ागांव) की रविवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया जा रहा है कि निरहू एवं उसके घर के छह-सात लोगों को आजीवन कारवास की सजा हुई थी। 7 जुलाई 2022 को अपने परिवार के सदस्यों के साथ निरहू जिला कारागार में निरूद्ध हुआ था। रविवार की देर रात्रि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसे कारागार प्रशासन ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।