देवबंद। मंगलौर मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रैक्टर, किसान की मौत, परिजनो में मचा कोहराम।
.......... देवबंद-रुड़की मार्ग पर हुआ हादसा, शव परिजनों को सौंपा
शिबली इकबाल\देवबंद। देवबंद-मंगलौर मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत हो गई।किसान की मौत से परिजनो व ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड गई।जानकारी के अनुसार घने कोहरे के चलते कोतवाली क्षेत्र के गांव साधारणपुर किसान धूम सिंह त्यागी 53वर्ष मंगलवार को ट्रैक्टर ठीक कराने के लिए देवबंद आया था।वह उसे ठीक कराकर वापस लौट रहा था।जब वह देवबंद-मंगलौर मार्ग पर पड़ने वाले काली नदी के पुल के पास घूम पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गयाजिसके नीचे दबकर धूम सिंह की मौत हो गई।
![]() |
खाई में पलटा किसान का ट्रेक्टर |
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मद्द से ट्रैक्टर को हटवा कर उसके नीचे दबे किसान के शव को बाहर निकलवाया।इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया।जिसके चलते पंचनामा भरकर शव को परिजनो को सुपूर्द कर दिया गया।धूम सिंह की अचानक हुई मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।