कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब में मुल्क की अमन और शांति के लिए कुरान खानी और दुआ।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कानपुर प्रेस क्लब में पहले सुंदरकांड और उसके बाद दूसरे दिन कुरान खानी और दुआ का आयोजन किया गया, कानपुर प्रेस क्लब में आज पहले कुरान खानी हुई जिसको फहाद अटारी, अख्तर रजा ने संपन्न कराया।
इसके बाद शहर काजी मुश्ताक मुशाहिदी ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ करी और इसके बाद कानपुर प्रेस क्लब के तमाम ओहदेदार और पत्रकारों के लिए दुआ करी गई इस मौके पर प्रेस क्लब संरक्षक ने बताया कि जब से मैंने प्रेस क्लब का कार्यभार संभाला था तब से आज तक कानपुर प्रेस क्लब में नए साल के मौके पर सुंदरकांड और कुरान ख्वानी का आयोजन किया था जो आज भी बदस्तूर जारी है क्योंकि पत्रकारों का कोई धर्म नहीं होता इसलिए ऐसे आयोजन सभी जगह होने चाहिए इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई, महामंत्री कुशाग्र पांडे ,अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ,मोहम्मद इरफान, इब्ने हसन ज़ैदी, अखलाक अहमद, वेद गुप्ता, मोहम्मद सलीम ,अमन तिवारी, मोहम्मद मोहसिन, सलीम अहमद, शामिन हुसैन, उस्मान कुरैशी, जाकी रजा, दानिश, नवेद आलम , रियाज़ इत्यादि मौजूद रहे।