देवबंद। नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में दून हिल्स के छात्रों ने झटके गोल्ड मेडल।
शिबली इकबाल\देवबंद। भारतीय खेल संघ द्वारा मथुरा में कराई गई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में दून हिल्स एकेडमी के छात्रों ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय की तरफ ने दोनों छात्र खिलाडियों का स्वागत किया गया।मुथरा में दरदयाल टेक्निकल ग्राउंड में नौंवी नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें दून हिल्स एकेडमी के छात्र आकाश चैधरी व अनुज पुंडीर ने प्रतिभाग किया था।
![]() |
कबडडी प्रतियोगिता में जीते मेडल दिखाते छात्र |
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोनों छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय पहुंचने पर प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया।संस्था के चेयरमैन डॉ. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराम वर्मा ने उनका उत्साहवर्धन किया।साथ ही छात्रों से खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया।इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।