हरदोई। बाइक हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस।
....... लालपालपुर में बीच बाज़ार से चोरी हुई थी बाइक
हरदोई। सब्ज़ी खरीदने पहुंचने युवक की बाइक बीच बाज़ार से चोरी हो गई। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने देर रात तक आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी रही।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया गया है कि कोतवाली देहात के धिरजा पुरवा निवासी कमल कुमार यादव का भतीजा डब्लू यादव मंगलवार को बाइक नंबर यूपी-30/वी/6523 से कोतवाली शहर के लालपालपुर की बाज़ार में सब्ज़ी खरीदने के लिए पहुंचा। वह बाइक खड़ी कर खरीददारी करने लगा। इसी बीच उसकी बाइक चोरी हो गई। इस तरह बाइक चोरी होने से हड़कंप मच गया।इसका पता होते ही चौकी प्रभारी मुईन अहमद और कांस्टेबिल भगत सिंह मौके पर पहुंचे। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।