शाहजहांपुर। बाजार में महिला का पर्स काटकर नगदी और कागजा़त उड़ाए।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। बहादुरगंज बाजार में खरीदारी करने आई महिला का उचक्के ने पर्स काटकर नगदी और जरूरी कागजात पार कर दिए। महिला ने थाने पर घटना की सूचना दी।
चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलहरजई निवासी मो. सरताज की पत्नी शगुफ्ता अपने बेटे के साथ बहादुरगंज बाजार में खरीदारी करने आई थी। बुध की बाजार में भीड़भाड़ ज्यादा होने के कारण किसी उचक्के उनका पर्स काट लिया। पर्स में रखे नगर पंद्रह सौ रुपए, ATM कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक भी उचक्का निकाल ले गया। जब दुकान पर सामान लेने के लिए उन्होंने अपना पर्स खोला तो उसमें कुछ भी नहीं था, पर्स भी नीचे से काटा हुआ था। शगुफ्ता ने इधर उधर देखा मगर कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने थाना सदर बाजार में घटना की सूचना दी, हालाकि उन्होंने कोई लिखित तहरीर नहीं दी।
शगुफ्ता / मो सरताज, ताजू खेल मायके के आई, तिलहर जई की रहने वाली। बाजार में बहादुर गंज में, 12 30,
पास बुक, bob आधार कार्ड तीन, पहचान पत्र, वोटर आईडी, atm कार्ड स्कूल का आई कार्ड, 1500,थे।