देवबंद। बिजनौर में आयोजित प्रतियोगिता में हर्ष चौधरी नें किया प्रथम स्थान प्राप्त।
......... ट्रॉफी, नगदी व मेडल जीता, प्रतियोगिता में 200 खिलाडियों ने किया था प्रतिभाग
शिबली इकबाल\देवबंद। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद के निवर्तमान पेशकार के.पी.सिंह के पुत्र हर्ष चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्तर पर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में सटीक निशानेबाजी कर वेस्ट यूपी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशानेबाजी में वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के चैंपियन बन गए। हर्ष चौधरी ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
![]() |
शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष चौधरी को मेडल ट्राफी प्रदान करते आयोजक |
जनपद बिजनौर में आयोजित ओपन वेस्ट यूपी चैपियनशिप पिस्टल प्रतियोगिता में हर्ष चौधरी ने सटीक निशानेबाजी की और प्रतियोगिता के विजेता बने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हर्ष चौधरी को ट्रॉफी,नगदी,व मेडल प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,मेरठ, नोएडा,गाजियाबाद,बागपत, शामली सहित कई जनपदों के 200 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था। हर्ष चौधरी ने प्रतियोगिता में अपनी सटीक निशानेबाजी का लोहा मनवाते हुए न केवल लक्ष्य को साधा बल्कि शानदार निशानेबाजी कर सभी का दिल भी जीत लिया। हर्ष चौधरी निशानेबाजी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चैम्पियन बन गए हैं हर्ष चौधरी की उपलब्धि पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वेस्ट यूपी चैंपियन हर्ष चौधरी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही शूटिंग का शौक है और उनका लक्ष्य है कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपने देश के लिए मेडल जीते और देश का नाम रोशन करें।उन्होंने बताया कि उनकी मेहनत लगातार जारी है और जल्द ही व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को जीतकर अपने देश व क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे।