कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।
ताकि हैदर
कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ ही लूटे गए माल को भी बरामद किया है।
डीसीपी सेंट्रल रविंद्र कुमार ने बताया कि कार सवार लोगो ने एक दुकानदार को टक्कर मारकर उनके साथ लूटपाट की थी। उनका कहना था घटना वाले रूट पर लगे कैमरों की फुटेज से अभियुक्तों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट किए गए रुपए में से चालीस हजार बरामद किया गया है। साथ ही इनके पास से अवैध असलहा जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है।