कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राविधिक विश्वविद्यालय में सरकारी स्टालों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राविधिक विश्वविद्यालय में सरकारी स्टालों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। निवेश और रोजगार थीम पर आयोजित कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। कानपुर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने बताया की 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था। उसके बाद पिछले छै वर्षो से इसको लगातार मनाया जा रहा है।
सीएसए में विभिन्न विभागों की योजनाओं के 32 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए है। जिससे लोग इसको देखकर लाभ उठाये। उन्होंने बताया की इस बार निवेश और रोजगार की थीम पर इसका आयोजन किया गया है। जिससे जो इन्वेस्टमेंट आ रहा है उससे लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सके। उनका कहना था कि कानपुर नगर में पिछले बीस दिनों में बहुत बेहतर काम हुआ है। जिसमे इन्वेस्टर्स समिट में 70 हजार करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट होने के साथ एमओयू साइन हो चुके है और बहुत जल्द कानपुर इन्वेस्ट के मामले मी टॉप तीन पर रहेगा।
डॉ राजशेखर,मंडलायुक्त कानपुर नगर