बरेली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मनाया गया है पराक्रम दिवस।
ज़ुबैर खान\बरेली। सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिनसे अंग्रेज कांपते थे. उन्होंने देशवासियों को कई संदेश दिए, जो देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते हैं. पूरे देश में उनकी 126वीं जयंती मनायी गई. उनके सकारात्मक संदेश आपके मुश्किल दौर में हौसला बढ़ा सकते हैं. नेताती का जन्म 23 जनवरी 1897 हो हुआ था. बता दें, भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया।
जिससे बरेली शाहजहांपुर रोड पर स्थित सभी विद्यालयों ने जागरूक रैली निकाल कर जागरूक किया, रैली में स्कूल सरकारी संस्थाओ ने हिस्सा लिया व सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया, सुबह से ही शाहजहांपुर रोड पर पदारथपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने हाथ मे तख्ती लेकर हेलमेट लगाओ जान बचाओं के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया, जागरूक रैली में फातिमा लियॉन जनता इंटर कॉलेज परसोना नारियावल के प्राथमिक विद्यालय ने जागरूक रैली निकाली।
नकाटिया पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार का कड़ा पैहरा रहा पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रही ताकि जनता को किसी किस्म की कोई परेशानी नही हो, चौकी पर राष्ट्रीय गीत बजाकर लोगों को जागरूक किया गया. हेड कॉस्टेबल सुधीर नीरज सिपाही दीपक अमीर ग्राम पैहरी जाहिद ने लोगों को जागरूक किया और सुभकामनाये दी।