सीतापुर। चोरों ने पवार हाउस में सेंध लगा कर लाखों के उपकरण किए पार।
सीतापुर। चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को धता देते हुए एक विद्युत उपकेंद्र को अपना निशाना बनाया है। यहां चोरों ने विद्युत उपकेंद्र की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने वहां लगे डीबीआर समेत अन्य जरूरी उपकरण चोरी कर फरार हो गए। इस दौरान चोरों ने नगदी कर लिए वहां रखी अलमारी के लॉकर में भी तोड़फोड़ की है लेकिन नगदी न मिलने पर वहां बिलिंग काउंटर और अन्य जरूरी उपकरण को लेकर रफू चक्कर हो गए। विद्युत कर्मियों के मुताबिक, चोरो ने तकरीबन 2 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया है। जिसके कारण बिलिंग का काम हुआ बंद। मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां सिटी पावर हाउस 2 के अंदर चोरों ने सेंधमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां चोरों ने बीती रात पावर हाउस की तकरीबन 16 इंची दीवार में सेंधमारी करते हुए उनके अंदर दाखिल हो गए।
![]() |
चोरों द्वारा काटी गयी सेंध। |
चोरों ने यहां 28 पीस कॉपर बुकिंग के राऊटर नेट मेंडेस सहित डीबीआर को लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने इस दौरान वहां लगे डीबीआर को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए है और बिलिंग काउंटर के दस्तावेज समेत बिलिंग सिस्टम से भी छेड़छाड़ की है और अलमारी के लॉकर को तोड़कर नगदी भी बरामद करने का प्रयास किया है। शहर के मिलिट्री ग्रास फॉर्म के किनारे स्थित एक सिटी पावर हाउस 2 के कर्मचारियों ने बताया कि 8 साल पहले भी इस पावर हाउस में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था और बीती रात भी सेंधमारी करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। विद्युत कर्मचारियो ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुयी है।