Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। भिक्षा मांगने श्री खाटू श्याम मन्दिर श्रद्धालूओं के बीच पहुंचे ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर जी महाराज।

    ........ हे भारत के राम जागो, मैं तुम्हें जगाने आया हूं

    स्वामी दिपांकर जी महाराज देश सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाल रहे भिक्षा यात्रा

    शिबली इकबाल\देवबंद। अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर जी महाराज मंगलवार को नगर के श्री खाटू श्याम मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे।इस दौरान मन्दिर में मौजूद श्रद्धालूओं से उन्होंने कहा कि मैं भिक्षा मांगने आया हूं तथा 100 धर्मों का धर्म एक बलिदान बताने आया हूं।हे भारत के राम जागो,मैं तुम्हें जगाने आया हूं।उन्होंने कहा कि आपसे झोली फैलाकर भिक्षा मांग रहा हूं, जातियों को छोड़ सनातनी होने की भिक्षा,नशा छोड़ अपनी जिंदगी से नाता जोड़ने की,देश को मजबूत बनाने की भिक्षा देने का उन्होंने आग्रह किया।

    खाटू श्याम मन्दिर में श्रद्धालूओं को भिक्षा मांगने के बारें में बताते स्वामी दिपांकर जी महाराज

    इतनी भिक्षा तो मेरी झोली में डाल देना।यह यात्रा मानव कल्याण के लिए है,संपूर्ण सनातन के लिए है।कहा कि सनातन धर्म का इतिहास गौरवशाली रहा है। हम सबको एक हिंदू,एक सनातन,एक देश को अपनाना होगा।इस दौरान मन्दिरा में मौजूद श्रद्धालुओं ने एक आवाज में दीपांकर जी महाराज का समर्थन करते हुए अपने पूर्ण सहयोग की सहमति जताई मंदिर कमेटी की ओर से स्वामी दीपांकर जी महाराज को पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर मुख्य लोगों में मंदिर के अध्यक्ष सचिन,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नितिन गर्ग,जिला मंत्री विपिन भारतीय,सोनू कुमार, अरविंद,शिवम,रोहित,आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दिपांकर जी महाराज विगत दिनों से भिक्षा यात्रा निकाल रहे हैं।स्वामी जी लोगों से नशा छोड़ने तथा देश को मजबूत बनाने हेतू मानव कल्याण की भिक्षा मांग रहे हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.