कानपुर। निर्माणाधीन आर०आर०सी० (रिसोर्स रिसाइकिलिंग सेंटर) एवं अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी० द्वारा आज तहसील नर्वल क्षेत्रांतर्गत विकास खंड सरसौल की ग्राम पंचायत में कूड़ा-कचरा प्रबंधन के लिए निर्माणाधीन आर०आर०सी० (रिसोर्स रिसाइकिलिंग सेंटर) एवं ग्राम पंचायत करबिगवां साढ़ में अवस्थित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुवे कहा कि खंड विकास अधिकारी, सरसौल आर०आर०सी० का निर्माण कार्य 26 जनवरी तक पूरा कराते हुए उसको संचालित कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही खंड विकास अधिकारी, सरसौल रिसोर्स रिसाइकिलिंग सेंटर में प्रकाश व्यवस्था हेतु चारो तरफ स्ट्रीट लाइट एवं अंदर की तरफ लाइटे लगवाने के साथ-साथ चारो तरफ, सड़क तक इंटर लॉकिंग कराना एवं क्रास मेस तारों के माध्यम से वायर फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें, कूड़े के डोर-टू-डोर संग्रहण हेतु आवश्यक सामग्री जैसे- ट्राली, ई-रिक्शा आदि यथाशीघ्र जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय कर लिया जाए।
आर०आर०सी० (रिसोर्स रिसाइकिलिंग सेंटर) का संचालन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किया जाए एवं खंड विकास अधिकारी, सरसौल स्वयं सहायता समूह के व्यक्तियों को संचालन के संबंध में ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करें और उप जिलाधिकारी, नर्वल एवं खंड विकास अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कूड़ा संग्रहण क्षेत्र में अवस्थित भवनों को चार श्रेणियों आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत, औद्योगिक में विभाजित कर अलग-अलग कूड़ा संग्रह शुल्क निर्धारित करें।
खंड विकास अधिकारी, सरसौल यह सुनिश्चित करें कि अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल करबिगवां साढ में 24 घंटे केयर टेकर की उपस्थित रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल करबिगवां साढ की समस्त गायों की जियो टैगिंग एवं टीकाकरण यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।
खंड विकास अधिकारी, सरसौल यह सुनिश्चित करें कि जिन ग्राम पंचायतों में गौवंश आश्रय स्थल का संचालन प्रारंभ हो गया है उन ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए कि उनकी ग्राम पंचायत में कोई भी निराश्रित गोवंश नहीं है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी, नर्वल गुलाब चंन्द्र अग्रहरि, खंड विकास अधिकारी, सरसौल आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।