कन्नौज। लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने, डीएम ने पूरे मामले की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी।
रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज में एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है। लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम ने पूरे मामले की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी है।
![]() |
भूपेंद्र सिंह ( नायब तहसीलदार कन्नौज ) |
कन्नौज सदर तहसील में तैनात लेखपाल राजेश कठेरिया का जमीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे हमारे चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था। खबर का संज्ञान ले डीएम कन्नौज शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बिना देरी किये लेखपाल पर कार्यवाही के निर्देश एसडीएम को दिये। एसडीएम ने तत्काल लेखपाल को सस्पेंड कर मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है। नायब तहसीलदार का कहना है कि जांच रिपोर्ट कब आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
वायरल वीडियो