शाहजहांपुर। छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। एस.एस. पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में शुक्रवार को दो दिवसीय कुकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार आजाद ने छात्राओं द्वारा बनाए हुए केक को काट कर के किया प्रारंभ किए गए इस वर्कशॉप में गृह विज्ञान की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सुंदर और स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कला संकाय अध्यक्ष डॉक्टर आलोक मिश्रा ने सभी छात्राओं को उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें संबोधित किया और अपना आशीर्वाद प्रदान किया विभागाध्यक्ष डॉ विनीता राठोर ने सभी आगंतुकों का सादर आभार व्यक्त किया तथा गृह विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अंजू अग्निहोत्री डॉ.नमिता शुक्ला शिवांगी त्रिपाठी प्रेरणा कश्यप ने छात्राओं को वर्कशॉप में अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए उन्हें आगे कार्य हेतु प्रेरित किया और उनका मार्गदर्शन किया।