बाराबंकी। अनियंत्रित रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत।
बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र अन्तर्गत बीती शाम लखनऊ से लौट रहे अपने भाई को लेने जा रहे बाइक सवार को अनियंत्रित रफ्तार ट्रेक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में घायल हुए युवक की कुछ देर बाद मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को हिरासत में भी ले लिया।
जानकारी के अनुसार, सफदरगंज थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा ग्राम निवासी रामलाल रावत (19) पुत्र मंशाराम छह भाईयों में चौथे नम्बर पर था। जिसका मंझला भाई भूपेन्द्र लखनऊ से बस से वापस लौटा था उसको उधौली स्थित हाइवे पर लेने के लिए बाइक से शाम 7 बजे घर से निकला था। इस बीच रास्ते में चोलामुखी और गुलरिहा गांव के बीच सामने से ईंटा लदे ट्रैक्टर -ट्राला ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में आयी गम्भीर चोटों के चलते राहगीरों ने उसे सिरौलीगौसपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किये गये रामलाल रावत की रास्ते में ही मौत हो गयी।