पंत के जल्दी ठीक होने की के लिए लगा दुआओं का तांता।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह जब दिल्ली से अपनी कार से रुड़की जा रहे थे तब दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. पंत समय रहते कार से बाहर निकल गए और बच गए. कार में आग गई जिसके कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. पंत हालांकि उस बहुत बुरे हादसे में बाल-बाल बच गए. उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।
पूरी खबर विस्तार से - https://bit.ly/3Z5LqtG