गोण्डा। बृजभूषण सिंह ने विनेश को दिया जवाब, मैने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी।
... नन्दिनी नगर के इन्डोर स्टेडियम में की पत्रकारों से बात
बोले - प्रतियोगिता में आए पहले सभी खिलाड़ियों से मिलकार सच्चाई जान लीजिए, फिर बताउंगा।
गोण्डा। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को अपने बयान से जवाब दिया है। नंदिनी नगर महाविद्यालय में इंडोर स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि विनेश फोगाट कह रही हैं कि अगर उन्होंने मुंह खोला तो भूचाल आ जाएगा। इस पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर वह मुंह खोल देंगे तो सुनामी आ जाएगी।
बृजभूषण सिंह ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं आरोपों का जवाब देंगे, इसको लेकर आज शाम वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बताते चलें कि कल शनिवार से नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर नेशनल ओपेन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। अबतक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र के सैकड़ों महिला पुरुष पहलवान खिलाड़ी नंदिनी नगर पहुंच गए हैं। ये प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी।
पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि पहले आप लोग सभी खिलाड़ियों से मिल लीजिए और मेरे द्वारा किसी प्रकार के शोषण की जानकारी प्राप्त कर लीजिए।इसके बाद शाम पांच बजे वह एक एक आरोपों का जवाब देंगे।