हरदोई। पीएम आवास में लापरवाही पर बीडीओ माधौगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि।
हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही बरतने पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। सीडीओ आकांक्षा राना ने पीएम आवास ग्रामीण में लिखित व मौखिक आदेश जारी किए जाने के बावजूद समय रहते अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने पर मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही परिनिंदा भी जारी की है।
सीडीओ ने बताया पीएम आवास में लाभार्थियों के लाइव डॉटा के सापेक्ष प्राथमिकता सेट करने, पीडब्लूडी लिस्ट तैयार करने, रजिस्ट्रेशन करने व जियो टैग करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए सभी बीडीओ की 22 जनवरी से रात दस बजे तक ब्लॉक मुख्यालयां पर रुक कर प्रगति बढ़ाने की कहा गया था। संयुक्त खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा था वो ब्लॉक पहुंच कर पीएम आवास का कार्यपूर्ण करेंगे। पर न तो वो पहुंचे न ही उन्होंने इसकी कोई सूचना दी। ऐसे में गरीबों के कल्याण की महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की गई।