कानपुर। सर्दी से बचाव के लिए अलाव व चाय ब्रेड वितरण।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू द्वारा अलाव व चाय ब्रेड वितरण किया गया कवलजीत मानू ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदर्शऒ पर चलते हुऐ व जनता के हित के कार्यों मुख्य रखते हुऐ भीषण सर्दी मे कानपुर की सीसामऊ विधानसभा मे अलाव व चाय वितरण की गई।
सब का साथ सब का विकास का नारा देने वाली बीजेपी सरकार आज सबको साथ लेकर चल रहीं हैँ मुख्य अतिथी बाल योगी अरुणपूरी महाराज जी रहें साथ हीं प्रमोद , रुपेश कुमार, पवनप्रीत सिंह, लीलाराम, महेश मिश्रा बबलू, मीना कनोजिया उपस्थित रहें।