कैसे मिल जाते हैं।
कैसे मिल जाते हैं
*****
गहरी नींद, ख्वाब कैसे मिल जाते हैं
कांटों को गुलाब कैसे मिल जाते हैं
*
पैदाइश से अनपढ है फिर भी सोचो
दीमक को किताब कैसे मिल जाते हैं
*
क्या रिश्ता होता है जर्रे -जर्रे का
इनको आफताब कैसे मिल जाते हैं
*
मत करना सवाल, दूंगा जबाब कैसे
पैरों को जुराब कैसे मिल जाते हैं
*
ऊपर वाला मिल जाए तो पूछूंगा
नंगों को नबाब कैसे मिल जाते हैं
*
बहुत जलन होती है मुझे सियासत से
मुद्दे लाजबाव कैसे मिल जाते हैं
*
कलम नहीं खोली गलती से कभी मगर
ऐसे में खिताब कैसे मिल जाते हैं
*
@ राकेश अचल