कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने मोटर साईकिल चोर को किया गिरफ्तार।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.01.2023 को उ0नि0 जयवीर सिंह मय हमराह उ0नि0 रजनीश कुमार, हे0का0 1343 हरगोविन्द सिंह, हे0का0 2057 विनय प्रताप सिंह के संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग पोस्ट आफिस वाली सडक पर टनल से पहले कर रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो चोरी की मोटर साइकिल लेकर टनल से आ रहा है।
जो काले रंग की पन्नी चढी HF डिलेक्स है जो नीले रंग की जेकेट पहने है इस सचूना पर उ0नि0 मय हमराही फोर्स के अभियुक्त साजन पुत्र राम नि0 253 नौबस्ता चौरसिया पान भण्डार के पास बिन्द्रा टाइल्स कम्पनी के पीछे पुरानी बस्ती थाना हनुमंत बिहार कानपुर नगर 24 वर्ष को डाकखाने वाली रोड टनल से पहले थाना क्षेत्र नौबस्ता कानपुर नगर से समय करीब 21.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 40/2023 धारा 411 भादवि0 पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।