Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरपालपुर\हरदोई। नंगे पैर शिकायत लेकर थाने पहुंची बृद्धा, कोतवाल ने पहनाई चप्पल।

    हरपालपुर\हरदोई। कोतवाल ने सोमवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए थाना क्षेत्र के जोधन पुरवा गांव निवासी एक बृद्धा जब शिकायत लेकर नंगे पैर थाने पहुंच गयी जिसे देखकर कोतवाल ने पहले तो उसे चाय पिलाई और फिर बाजार से खरीदकर उसे चप्पल पहनाकर खुद उसके साथ घर जाकर समस्या का निस्तारण कराया।

    आप को बताते चलें कि सोमवार की सुबह जोधन पुरवा गांव निवासी लगभग 75 वर्षीय बृद्धा जयकोयी पत्नी स्वर्गीय त्रिभुवन शंकर तिवारी अपने पुत्र चन्द्रहास व पुत्रबधू भगवती द्वारा मारपीट करने की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई।कोतवाल सुनील सिंह ने ठंड में बृद्धा को नंगे पैर देखा तो उनका ह्रदय द्रवित हो गया और उन्होंने बाजार से चप्पल खरीद कर बृद्धा को पहनाई तथा चाय पिलाने के उपरांत खुद उसको लेकर उसके घर पहुंच गए।कोतवाल ने बृद्धा की बहू व बेटे को समझाते हुए बृद्धा को उसके घर में सुरक्षित करते हुए समस्या का निस्तारण करा दिया। शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची बृद्धा को चाय पिलाते हुए बाजार से खरीदकर चप्पल पहनाकर समस्या का निस्तारण करते हुए मानवता की जो मिसाल पेश की गई।उसको लेकर आमजन मानस में चर्चा बनी हुई है।कोतवाल के इस सराहनीय कार्य की लोग प्रसंशा कर रहे है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.