कन्नौज। स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कन्नौज में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह।
रहीश खान\कन्नौज। स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कन्नौज में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सड़क सुरक्षा की शोथ दिलायी। जिले की तीनों तहसीलों व सभी ब्लाकों सहित सभी विभागों में शपथ ग्रहण व मानव श्रंखला बनायी गयी।
कन्नौज पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों कर्मियों ने सड़क सुरक्षा का सन्देश देने के लिये मानव श्रंखला बनाकर सुरक्षित ययतायत का संदेश दिया। इसके बाद सुरक्षित यातायात के लिये डीएम ने मौजूद लोगों को कार की सीट बेल्ट, बाइक में हेलमेट लगाकर और बिना नशा किये वाहन चलाने की शोथ दिलाई। हादसे में घायल हुये लोगों की मदद करने की शपथ भी डीएम ने सबको दिलायी। इस मौके पर कई स्कूलों के छात्र छात्राएं भी भारी संख्या में मौजूद रहे।