कानपुर। शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के आज नामांकन के अन्तिम दिन भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। कानपुर में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के आज नामांकन के अन्तिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपना दम दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। नामांकन से पहले प्रत्याशियों का सरसैया घाट मे जोरदार जुलूस निकाला गया। एमएलसी प्रत्याशी अरुण पाठक के प्रचारक के रूप मे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मे शिरकत की। सरसैया घाट पर जुलूस मे शामिल होने के लिये कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा। मंच पर भी उपमुख्यमंत्री के साथ विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अभिजीत सांगा, कैबिनेट मंत्री राकेश संचान, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, सासंद देवेन्द्र सिंह भोले, सासंद सत्यदेव पचौरी सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुचे। हर किसी ने युवाओं मे जोश भरने का काम किया और युवाओं से मत का अधिकार प्रयोग करने की अपील की।
भगवामय माहौल मे जनसैलाब के बीच भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक का नामांकन जुलूस नामांकन के लिये मंडलायुक्त कार्यालय के लिये निकला। जहॉ भाजपा उम्मीदवार ने अपना नामांकन कराया। इस दौरान बीजेपी स्नातक प्रत्याशी अरुण पाठक ने बताया है कि पार्टी ने हमें एक बार फिर मौका दिया है। पिछले कई सालों से शिक्षक एमएलसी के रूप में लगातार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ स्नातक लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। आगे भी इसी प्रकार का कार्य लोगों के लिए करते रहेंगे। शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया ने बताया है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयास किए जाएंगे साथ ही साथ शिक्षकों के वेतन वृद्धि को लेकर भी सदन में बात रखी जाएगी।