कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत,पनकी पड़ाव दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन मैनुअल क्रॉसिंग पर सेतु निगम के अधिकारियों के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया निरीक्षण।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। आज गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत,पनकी पड़ाव दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन मैनुअल क्रॉसिंग पर सेतु निगम के अधिकारियों के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया निरीक्षण।
- विधायक ने बताया कि उक्त पुल की लम्बाई 408.30 मी०
- आरई दीवार की लंबाई 300.00 मी० दृष्टिकोण की लंबाई 708.30 मी०
- रेलवे के हिस्से की मेन पुल की लंबाई 67.00 मीटर कुल लंबाई 775.30
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने, पिछले लगभग ढाई वर्षो से ज्यादा समय से, लगातार उत्तर प्रदेश के सदन में याचिका लगाकर फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से लिखित और मौखिक आग्रह करके तथा सदन में अपने वक्तव्य में, सदन के मिनट्स में, सरकार के ध्यान में नोट कराकर तत्पश्चात दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट करके, अपना प्रतिवेदन दिया थ।फिर गडकरी जी से भी मिलकर, प्रतिवेदन देकर,वार्ता करके, पनकी पड़ाव पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर, एक ऊपर गामी सेतु की मांग की थी।लगातार प्रयासरत रहते अंत में, सफलता प्राप्त की। जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम एवं रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर,इसकी एक डिजाइन तैयार करवाई।
जिसके अनुसार कुल लंबाई 775.30 मीटर का पुल (ROB) तैयार होगा, जिसकी कुल लागत ₹ 3909.03 लाख, सेतु निगम उत्तर प्रदेश के द्वारा एवं रेलवे के पार्ट की भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले भाग की कुल लागत ₹ 1225.21( यानी पूरे पुल की कुल लागत ₹ 5134.24 लाख)
विधायक ने कहा की उक्त योजना को,माननीय पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद के माध्यम से और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यांश को मुख्यमंत्री से सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके साथ ही भारत सरकार के रेल मंत्रालय उनके हिस्से के कार्य के लिए बजट सुनिश्चित कराया जाएगा क्योंकि शहरी क्षेत्र में मानव चलित रेलवे क्रॉसिंग वैसे भी सरकार द्वारा बंद करने की योजना पर लगातार भारत सरकार रेल मंत्रालय काम कर रहा है उस दृष्टि से लाखों लोग उक्त रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज बन जाने से लाभान्वित होंगे।
उक्त निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ, AE सेतु निगम अरविंद सागर और संबंधित JE आदि एवं नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित,चंद्रमणि चौबे, मनीष बाजपेयी,राघवेंद्र दुबे रवि एवं विपुल जैन एवं पुनीत शुक्ला, अमित मिश्रा, हर्षित गेरा आदि थे।