हाथरस। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई चेकिंग।
हाथरस। अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण/ओवर रेटिंग के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा सासनी क्षेत्र के अन्तर्गत रुहेरी, गदाखेड़ा और सासनी नगर क्षेत्र की देशी,विदेशी और बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
अनुज्ञापियों /विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों का संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया. सासनी क्षेत्र के अन्तर्गत ईंट भट्ठों पर निरीक्षण कर भट्ठा मालिकों एवं मजदूरों को अवैध शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया. सासनी अलीगढ़ बार्डर पर स्थित श्री हनुमान जी चौकी रोड पर वाहनों की चेकिंग की गई. सासनी क्षेत्र स्थित ढाबों की तलाशी लेकर ढाबा मालिकों को निर्देशित किया गया.कहीं भी अवैध मदिरा अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है. इस दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-04 ए.एल.मिश्रा मय आबकारी और पुलिस टीम उपस्थित रहे. अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।