हापुड़। दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार: एक आरोपी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज।
......... कब्जे से चार मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस चाकू बरामद
हापुड़। थाना हापुड नगर पुलिस ने देर रात्रि गस्त के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे/निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरानउप निरीक्षक संजय यादव व उप निरीक्षक जसवंत ने मोदीनगर पुल के नीचे से दो संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे लोगों को पूछताछ के लिये रोका पुलिस पूछताछ में दोनों इधर उधर।की बाते करने लगे। टीम ने शक के आधार पर दोनों को गाड़ी से कोतवाली लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह दोनों एकांत में खड़ी मोटरसाइकिल व स्कूटी बगैरह को चोरी करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जितेंद्र पुत्र अमीचंद निवासी खरखौदा मेरठ व सुधीर कुमार पुत्र मूलचंद निवासी टयाला हापुड़ बताया है। जिनके कब्जे/निशानदेही पर विभिन्न जनपदों/थाना क्षेत्र से चोरी की गयी चार मोटर साइकिल बरामद की गई हैं।
आरोपियों से एक तमंचा एक कारतुस व एक चाकू भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र शातिर किस्म का वाहन चोर है। जिसके विरुद्ध जनपद हापुड, मेरठ में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी हापुड़ व एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी करके धोखाधडी से वाहनों के नम्बर बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। दोनों को वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।