लखीमपुर खीरी। सड़क सुरक्षा माह: एआरटीओ ने वाहन चालकों को किया जागरूक, बताई ट्रैफिक रूल्स की बारीकियां।
...... कोहरे के दृष्टिगत एआरटीओ ने खुद वाहनों में लगाये रिफ्लेक्टर
शाहनवाज गौरी\लखीमपुर खीरी। मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जनपद खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन के मार्गदर्शन एवम निर्देशन में 04 फरवरी तक ’’ सड़क सुरक्षा माह ’’ मनाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन रविवार को प्रशासन ने पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया। भीरा-पलिया, शारदानगर-तिकुनिया बस स्टेशन पर परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। अभियान चलाकर मालवाहक वाहन, टेंपो व ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफलेक्टर पट्टी लगाई। सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी। बस अड्डे पर आयोजित गोष्ठी में एआरटीओ ने बस-ट्रक-आटो- ई-रिक्शा तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, चालकों एवम उपस्थित जन-मानस को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले व्यक्ति/गुड सेमेरिटन को रू. पांच हजार/- की धनराशि से पुरस्कृत किये जाने की योजना बताई। गोष्ठी में पम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित कर मौजूद लोगो को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।
एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कहा कि वर्तमान समय में वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिससे सड़क दुर्घटना का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। सबसे अधिक युवा हादसे का शिकार हो रहे हैं। कारण, युवा यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं। मनमाने ढंग से वाहन चलाते हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय कई सावधानियां रखकर हादसे से लोग बच सकते हैं। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। मोबाइल फोन पर बात नहीं करनी चाहिए।
टीएसआई जेपी यादव ने बताया कि सर्दी की बजह से पड़ रहे कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे है इसके बाबजूद भी लोग सतर्कता नही बरत रहे है। कई वाहनों में बैक लाइट, इंडिकेटर खराब है लेकिन वाहन स्वामी लापरवाही के चलते इन्हें ठीक नही कराते और इसके बिना वाहन चलाते है जिसकी बजह से हादसों की सम्भवना बढ़ जाती है।बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ दफ्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
- एआरटीओ ने सड़कों पर चलाया चेकिंग अभियान, चेतावनी के साथ छोड़ा
- भीड़भाड़ वाले चोराहों पर पेम्फलेट्स, स्टीकर्स, हैंडबिल वितरित
उक्त के अलावा लखीमपुर शहर के मुख्य मार्गो पर दुपहिया एवं चोपहिया वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान लगभग 83 दुपहिया एवं चोपहिया वाहनों को रोका। अवैध संचालन मिलने पर भविष्य के लिए चेतावनी दी। हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग कर किस प्रकार अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं, से जागरूक किया। भीड़ भाड़ वाले चोराहों पर पेम्फलेट्स, स्टीकर्स, हैंडबिल बाटे। साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।