हरदोई। विधायक पुत्र की हुई ताजपोशी, निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित।
.......... टड़ियावां ब्लाक के भड़ायल (द्वितीय) बीडीसी का उपचुनाव
हरदोई। टड़ियावां ब्लाक की ग्राम भड़ायल (द्वितीय) से बीडीसी के मंगलवार को ब्लाक परिसर में हुए उपचुनाव में विधायक के बेटे निर्विरोध निर्वाचित हुए। उनके निर्वाचित होने की खबर सुनते ही विधायक के तमाम समर्थक गदगद हो गए।
बताते चलें कि भड़ायल की बीडीसी की (द्वितीय) सीट पर बीडीसी रहे विधायक श्यामप्रकाश के भतीजे और ब्लाक प्रमुख रवि प्रकाश के चचेरे भाई अतुल वर्मा की कुछ माह पूर्व लखनऊ में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनके निधन से रिक्त हुई बीडीसी की सीट पर मंगलवार को उपचुनाव के अभिजीत प्रकाश ने एआरओ प्रताप चंद्रा और आरओ शिव सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। विधायक पुत्र के अलावा किसी और का नामांकन दाखिल नहीं हो सका था। जिस पर एआरओ व आरओ ने अभिजीत प्रकाश को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। निर्विरोध निर्वाचित होने पर विधायक के बेटे श्री प्रकाश को प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रविप्रकाश,पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी, विनोद पाल, सतीश वर्मा,ओमशंकर पाल,आलोक गुप्ता के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।